नई दिल्ली, जनवरी 14 -- लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शुक्रवार को सचिन (25) की हत्या में पुलिस ने बुधवार को उसके दोस्त समेत दो को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल का दावा है कि नशे के विवाद में सचिन की हत्या उसके दोस्तों ने की थी। नशे को लेकर हुए विवाद के बाद उसने सचिन के सिर पर गमला पटक दिया था। फिर दोस्त के साथ मिलकर चाकू से वार कर मार डाला। हत्या के बाद शव चादर में बांधकर फेंका और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी। इसमें उसकी मां और ममेरे भाई ने भी मदद की थी। पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारोपियों में नेपालगंज तेलीबाग निवासी निहाल वाल्मीकि (ई-रिक्शा चालक) उसका साथी करन वाल्मीकि निवासी खान मार्केट खरका काला चक्की है। हत्यारोपियों के पास से एक चाकू, स्कूटी, कपड़े ...