आगरा, जुलाई 6 -- शहर व कस्बों में मोहर्रम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। गमगीन माहौल में ताजियों के जुलूस निकाले गए। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और मर्शिहे पड़े। पटियाली कस्बा में मोहर्रम के दिन ताजियों का जुलूस दोपहर के समय गमगीन महौल में मातमी धुनों के साथ निकीला गया। कस्बा के विभिन्न मोहल्लों से छह ताजिया बनाए गए। गत वर्षों की भांति कस्बा के मोहल्ला सराय, मुल्ला टोला, चौक, काजी, कटरा मदारी खां, शेखान, कटरा मिश्री खां, नरदोली रोड, मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा आदि मोहल्लों में जुलूस निकले। इस दौरान जगह जगह शर्बत, हलवा आदि के स्टॉल लगाए गए और लंगर का आयोजन हुआ। अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मर्शीहे पढ़े, अखाड़े का आयोजन भी हुआ। हुसैन के दीवानों ने अखाड़े में हैरतअंगेज करत...