मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरधना। मेरठ-करनाल हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हुए पोहल्ली निवासी आदि और आशु के शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर गांव पहुंचे। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव में गम का माहौल है। बता दें कि पोहल्ली निवासी लीलू के पुत्र शिवा की गुरुवार को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक विवाह मंडप में शादी का कार्यक्रम था। बारात में गांव के 21 वर्षीय आशु पुत्र सुखबीर व उसका चचेरा भाई 17 वर्षीय आदि उर्फ आदित्य पुत्र संजय व उसका फुफेरा भाई हापुड़ निवासी 19 वर्षीय वेद भी गए थे। गुरुवार देर रात तीनों बाइक से वापस पोहल्ली लौट रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मारकर रौंद दिया था। आदि और वेद की मौके पर ही ...