कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। मूरतगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत काजू में सरकारी धन के गबन का मामला सामने आने के बाद शिकायतकर्ता ने गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। काजू गांव निवासी मोहित दुबे ने बताया कि आईजीआरएस संख्या 40017425035983, 40017425035995 व 40017425035904 के तहत दर्ज शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। आरोप है कि जांच समिति ने ग्राम प्रधान और सचिव से मेलजोल कर तथ्यों के विपरीत भ्रमित करने वाली रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी, जिससे वास्तविक स्थिति सामने नहीं आ सकी। शिकायतकर्ता मोहित दुबे ने बताया कि संबंधित फर्म का पंजीकरण 6 फरवरी 2024 को निरस्त हो चुका था। इसके बावजूद उसके बाद लगभग 35 लाख रुपये का लेन-देन उस फर्म से दर्शाया गया, जबकि उस अवधि में फर्म से कोई खरीद हुई ही नहीं। इस...