शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- पुवायां। शनिवार को गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल को जा रहे दो ट्रालियां अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। ट्रालियां में भरा गन्ना हाईवे पर पलट गया जिस कारण हाइवे पर जाम लग गया। पुवाया थाना क्षेत्र के रतनपुर कुंडा निवासी स्वर्गीय हुकुम सिंह का पुत्र सुधीर कुमार एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियां लेकर चीनी मिल जा रहा था। जेवां ओवरब्रिज पर चढ़ने से ही पहले ट्रालियां अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...