रामपुर, जनवरी 8 -- बृहस्पतिवार की सुबह दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर कान्हा गोशाला के सामने गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सड़क पर गन्ना बिखर गया। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद गन्ने को दूसरे वाहन में भरवाकर सड़क से हटाया गया। तब जाकर आवागमन सुचारु हो सका। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...