रुडकी, जनवरी 29 -- परंपरागत खेती से हटकर किसानों का रुझान पॉपुलर की खेती की ओर लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी किसान अपने खेत पर इस पेड़ की पौध का काफी संख्या में रोपण करने में जुटे हुए हैं। पॉपुलर की खेती को ही मुनाफे का सौदा मानकर किसान इस बार भी अपने खेतों पर पॉपुलर के पौधों का रोपण कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि परंपरागत खेती से गत वर्षों में कोई खास लाभ नहीं मिल पाया है। ज्यादातर फसलों से किसानों की लागत के अनुरूप मुनाफा नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...