रुडकी, सितम्बर 5 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। किसानों का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल पर उनका करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है, जिसे ब्याज सहित तत्काल दिलाया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने बताया कि किसान बकाया भुगतान, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने तथा गन्ने के दामों में वृद्धि की मांग की जायज मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है और अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इसमें जिलेभर के साथ साथ अन्य क्षेत्...