लखीमपुरखीरी, जून 13 -- पलिया क्षेत्र निवासी एक अधेड़ का शव महंगापुर क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में देखा गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की जानकारी दिए जाने की बात कह रही है। बताया जाता है कि अजय कुमार निषाद पुत्र छकौड़ी लाल 53 निवासी मरौचा थाना पलिया अपनी बाइक से परसपुर रिश्तेदारी में गया हुआ था। बताया जाता है कि वह शाम को वापस बाइक से घर लौट रहा था। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंच सका। बताया जाता है कि महंगापुर हाइवे से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में ग्रामीण का शव पड़ा देखा गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई...