संतकबीरनगर, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे चौराहे के पास एक ट्रक हाइवे पर पलट गया। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कांटे चौकी प्रभारी राम वशिष्ठ ने बताया कि गुरुवार देर रात मुंडेरवा शुगर मिल से एक ट्रक गन्ने की बगास लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। कांटे चौराहे पर पहुंचा था। तभी ट्रक पलट गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहनों को किनारे से निकाला गया। ट्रक की बगास को खाली करा कर किनारे करके पूरा यातायात बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...