हापुड़, अगस्त 30 -- पिछले कई सालों से गन्ना किस्म सीओ-0238 की किसानों की पहली पसंद बनी हुई है। लेकिन अब इस किस्म में रेड रोड और टॉप बोरोर जैसे रोगों की समस्या अधिक मात्रा में देखने को मिलती है। जिससे किसानों की पूरी फसल नष्ट हो जाती है। इसलिए गन्ना अनुसंधान केंद्र ने गन्ने की एक नई किस्म सीओ-15023 के नाम से बनाई। परंतु इस वैरायटी में बंदर-कुत्ते और नीलगायों का आंतक बढ़ गया। सबसे दीगर यह है कि गिरने के कारण इसमें कीड़ा लगने लगता हैं जिससे फसल को नुकसान हो रहा है। यह किस्म पिछले 4 सालों से किसानों को अच्छी पैदावार निकालकर दे रही थी परंतु इस बार किसानों को होश उड़ गए हैं। सिंभावली शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक विश्वराज सिंह ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत किसानों ने अब 0238 वैरायटी के गन्ने को बोना बंद कर दिया है। जिसके सापेक्ष वैज्ञानिकों ने 15...