रुडकी, जून 13 -- गन्ना समिति इकबालपुर पहुंचे इब्राहिमपुर मसाई गांव निवासी किसान इलामचंद ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में इकबालपुर शुगर मिल को गन्ना बेचा था। जिसका भुगतान आज तक नहीं हो सका है। अपनी फसल के पैसे के लिए लगातार समिति के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और जरूरी कामों को पूरा करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने समिति के सचिव को पत्र प्रेषित कर कहा कि यदि उन्हें जल्द ही गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे। समिति के सचिव शीशपाल सिंह ने बताया कि गन्ने के बकाया भुगतान के लिए मिल को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही किसानों को कुछ भुगतान दे दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...