मुरादाबाद, अगस्त 25 -- त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शुगर यूनिट रानीनांगल की ओर से रविवार को 50 किसानों को शामली एवं खतौली चीनी मिल के क्षेत्र में भ्रमण करवाया गया। भ्रमण का उद्देश्य कृषकों को नवीन तकनीक, उन्नत कृषि पद्धतियों तथा अधिक गन्ना उत्पादन की उच्च व्यवस्थाओं की जानकारी कराना था। भ्रमण के दौरान चीनी मिल प्रबंधन ने कृषकों को गन्ने का उत्पादन, गन्ना विकास संबंधी आधुनिक उपाय तथा प्रबंधन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपाध्यक्ष वी वेंकटस्थनम् ने कृषकों को संबोधित करते हुए भ्रमण को अत्यन्त उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण से किसानों में जागरूकता आएगी और उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार होगा। जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद राम किशन ने कृषक अरविन्द सिंह, मलकपुर सेमली को चीनी मिल द्वारा अनुदानित दर पर द...