शामली, दिसम्बर 28 -- सर्दी के मौसम में घने कोहरे और गन्ना ढुलाई के बढ़ते आवागमन के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। दृश्यता कम होने के कारण हाल के दिनों में कई स्थानों पर वाहन आपस में टकराए हैं। इन्हीं हालात को देखते हुए सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गन्ना लदे ट्रकों के लिए विशेष व्यवस्था लागू की गई है। चौसाना क्षेत्र के कोहरे में हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से आरटीओ शामली रोहित राजपूत ने गन्ना लदे सभी ट्रकों के पीछे चमकीला लाल कपड़ा अनिवार्य किया है, जिस पर स्पष्ट रूप से 'एक्स' चिन्ह अंकित हो। यह चिन्ह ऐसा होना चाहिए जो रात के समय वाहनों की हेडलाइट पड़ते ही दूर से साफ दिखाई दे, ताकि पीछे से आने वाले वाहन चालक समय रहते ट्रक को पहचान सकें। निर्देश जारी होने के बाद चौसाना क्षेत्र में ट्रक मालिकों और चालकों न...