लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। सर्वे में जो ऑकड़े प्राप्त हुए हैं, उसके आधार पर गन्ना सट्टा आगणित करते हुए वर्तमान में ग्राम स्तरीय सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम 20 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। गन्ना विभाग किसान के द्वार अभियान के अंतर्गत किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित कुल 63 बिंदुओं पर आंकड़े दिखाकर उनसे अभिमत प्राप्त करेंगे। आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि किसी किसान को इस पर आपत्ति होने पर उसका निस्तारण किया जाएगा। गन्ना व चीनी पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से ग्राम स्तरीय सर्वे, सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम को चलाएंगे। इसका आकस्मिक निरीक्षण गन्ना समितियों के सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, जिला गन्ना अधिकार...