पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- बीसलपुर। किसान सहकारी गन्ना समिति बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। पांच संचालकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक बिना किसी निर्णय के संपन्न कर ली गई। बीसलपुर गन्ना समिति कार्यालय पर अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पांच संचालकों ने गंभीर आरोप लगाते हुये बैठक का बहिष्कार किया और बाहर निकलकर जमकर हंगामा किया। जिससे बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। हालांकि कोरम पूरा होने के कारण बैठक सम्पन्न हुई। पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। सचिव राजेश कुमार ने बताया कि कोरम पूरा होने के कारण बैठक सम्पन्न हुई है। जिन सदस्यों को आपत्ति है वह लिखित में दे सकते हैं। हंगामा के दौरान राजू शर्मा, प्रांजल शर्मा, दीपक मिश्रा, देवेंद्र गंगवार, अनिल सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...