बरेली, सितम्बर 12 -- ओसवाल चीनी मिल और बजाज चीनी मिल बरखेड़ा ने किसानों को पिछले वर्ष के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है। जिससे किसानों में भारी है। गुरुवार को सहकारी गन्न विकास समिति परिस में हुई गन्ना समिति बोर्ड की वार्षिक बैठक में किसानों और बोर्ड के सदस्यों ने ओसवाल और बजाज चीनी मिल को गन्न देने से साफ इंकार कर दिया। किसानों ने बैठक में ऐलान किया। कि वह किसी भी हाल में उन्हें गन्ना नहीं दिलाएंगे। बाद में विधायक ने उन्हें आशवासन दिया कि किसानों की एक-एक पाई का भुगतान कराया जाएगा। गुरुवार को सहकारी गन्ना समिति परिसर में गन्ना समिति बोर्ड की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शुरु होते ही किसान ओसवाल चीनी मिल और बजाज चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराए जाने की मांग करने लगे। किसानों का कहना था। कि दोनों चीनी मिलों ने ...