रुडकी, अगस्त 20 -- लक्सर स्थित चीनी मिल के जहरीले केमिकल युक्त पानी से खेतों की फसलें खराब होने की शिकायत पर गन्ना समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसडीएम लक्सर और सहायक गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं, मिल प्रबंधन ने केमिकल युक्त पानी के खेतों में जाने की बात से इनकार किया है। लक्सर चीनी मिल के आसपास स्थित केहड़ा गांव में गन्ने और हरे चारे की फसलें बोई गई हैं। कुछ किसानों ने गन्ना समिति अध्यक्ष से मुलाकात कर आरोप लगाया कि चीनी मिल से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी उनके खेतों में पहुंच रहा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। गन्ने की पैदावार घट रही है और हरे चारे में केमिकल के अंश मिलने से पशु बीमार पड़ रहे हैं। शिकायत मिलने पर समिति अध्यक्ष अनुराग च...