पीलीभीत, सितम्बर 20 -- गन्ना विकास समिति परिसर में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में किसानों की सट्टा से सम्बन्धित समस्याएं सुनी गयी। समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन लिए गए। बीसलपुर किसान गन्ना विकास समिति परिसर में चल रहे गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में किसानों के सट्टों का प्रदर्शन किया गया। किसानों के सट्टों में कोई कमी तो नहीं है इसके लिए आवेदन लिए गए। किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए गन्ना पर्यवेक्षकों के अलग अलग स्टॉल लगाए गए। बड़ी संख्या में किसानों ने सट्टा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। इस मौके पर गन्ना विकास परिषद व समिति के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...