बागपत, सितम्बर 13 -- सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मलकपुर की सामान्य निकाय की बैठक हंगामेदार रही। डेलीगेटों ने समिति और मिल अधिकारियों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। अधिकारी उन्हें आश्वासन देते तो फिर हंगामा शुरु हो जाता। नगर के अमीनगर सराय रोड स्थित एक मेरीज हॉल में शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मलकपुर की सामान्य निकाय की बैठक हुई। बैठक में डेलीगेटों ने मलकपुर चीनी मिल के बकाए करीब ढ़ाई सौ करोड़ रुपये की मांग की। बैठक में जहां कुछ किसानों ने मिल मालिक के आश्वासन के अनुसार भुगतान के पक्ष में बात रखी तो कुछ किसान विरोध करते नजर आए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सभापति अंकितवीर किसानों को समझाते रहे। हालांकि उन्होंने मिल अधिकारियों से अपने वादे के अनुसार कार्य नहीं करने की बात कही। मिल अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया ...