मुरादाबाद, जनवरी 14 -- गन्ना विकास परिषद बिलारी के पूर्व अध्यक्ष ने कोतवाली में अपनी हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्योड़ारा गांव निवासी कुंवर कपिल राज पुत्र कमलेंद्र सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी,कि गांव के ही मनोज कुमार पुत्र विजय यादव से चुनावी रंजिश है। आरोप लगाया कि वह कुछ लोगों के साथ उनकी हत्या करा सकता है। कोतवाली में परिवार के साथ कोई घटना होती है तो मनोज और उनके साथी जिम्मेदार होंगे। पूरे मामले में कार्यवाही की मांग उठाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...