कुशीनगर, जनवरी 25 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा से बलकुड़िया जाने वाले मार्ग पर बहोरा रामनगर के टोला खपरधिक्का स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप गन्ना लदे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार उसकी दो बहन समेत चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चचेरा भाई की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की देर शाम पिपरा से गन्ना लेकर जा रहे ट्रक ने घर लौट रहे एक बाइक सवार को बहोरा रामनगर के टोला खपरधिक्का स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप ठोकर मार दिया। ट्रक और बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार बलकुड़िया निवासी सुशील (13) की मौके पर दर्दनाक मौत ह...