कुशीनगर, जनवरी 23 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना-जटहां बाजार मार्ग पर जटहां बाजार में बुधवार की रात करीब दस बजे गन्ना लदे ट्रक की ठोकर से सड़क के किनारे स्थित बिजली का पोल और उससे जुड़े तार टूटकर बीच सड़क पर गिर गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। हैरानी की बात यह रही कि सूचना देने के बावजूद बिजली निगम के कर्मचारी गुरुवार की दोपहर तक सड़क के बीच गिरे पोल और केबल को नहीं हटाया था। इसके चलते बुधवार की रात से लेकर गुरुवार को दोपहर तक सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबी दूरी तक बड़े वाहनों और गन्ना लदे ट्रकों की कतार लग गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। जानकारी होने पर एसओ आलोक यादव मौके पर पहुंचे। बिजली का पोल और तार टूटने से जटहां बाजार...