पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में प्रस्तावित शामली-मेरठ-गोरखपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में पीलीभीत जनपद का नाम हटाये जाने की जानकारी मिलने पर गन्ना विकास एंव चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। इसमें प्रस्तावित एक्सप्रेस वे का निर्माण वाया पीलीभीत जनपद कराने का आग्रह किया गया है। चिट्ठी में गन्ना राज्यमंत्री ने लिखा कि पूर्व में प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के लिए निर्धारित मार्ग में पीलीभीत को शामिल किया गया था। पर संशोधित मार्ग निर्माण में जनपद को हटाकर उसके स्थान पर बरेली-शाहजहाँपुर-लखीमपुर खीरी-बहराइच आदि जनपदों को शामिल किया गया है। राज्यमंत्री गंगवार ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को...