रुडकी, अक्टूबर 2 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसान इकबालपुर चीनी मिल से गन्ने का भुगतान की मांग को लेकर लंबे समय से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने नौ तारीख को महापंचायत भी बुला दी है। किसानों का कहना है कि सरकार जब तक गन्ना का भुगतान नहीं कराती है वह आंदोलन जारी रखेंगे। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सरकार लगातार किसानों को प्रताड़ित कर रही है। लोग दशहरा मना रहे हैं, लेकिन किसान अपने खेत और घर को छोड़कर अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि इकबालपुर चीनी मिल से गन्ने का भुगतान दिलवाने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर ऊर्जा निगम छोटे लोगों और किसानों का उत्पीड़न करते हुए बकाया होने पर कनेक्शन काट देती है, वहीं दूसरी तरफ इनके ही विभाग के...