लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- पलिया चीनी मिल से गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज गन्ना किसानों ने जमकर हंगामा काटा। नाराज किसान इतने उग्र हो गए कि वह चलते हुए गन्ना डोगे में कूद गए। जिसके बाद चीनी मिल में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे मिल अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। बाद में 20 जनवरी तक के आश्वासन पर किसान मांगे। शुक्रवार को गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज किसानों ने चीनी मिल परिसर में जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन को उग्र रूप देते हुए कई किसान गन्ना डोंगा में कूद गए। इससे मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आपको बता दें पलिया यूनिट पर किसानों का गन्ने का करीब 40 करोड़ रुपये का पिछला गन्ना भुगतान बकाया होने से किसानों का सब्र जवाब दे गया। नए पेराई सत्र का लगभग 50 फीसदी गन्ना किसान पहले ही मिल को आपूर्ति कर चुके ह...