सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष चौ अनिल महला के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना भुगतान और छुट्टा पशुओं आदि की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बंद बिजली कनेक्शनों को चालू दिखाकर लाखों के फर्जी बिल बनाए जा रहे हैं और किसानों को डर दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। गरीब किसानों के राशन कार्ड कैंसिल किए जा रहे हैं जिन्हें जुड़वाने को किसान धक्के खाने को मजबूर है। इस दौरान जिला मंत्री अमरीश राणा, देवेंद्र प्रधान, मोनू सैनी, परीक्षित, सन्नी, कटार सिंह, किरशन भगत, विशाल भारद्वाज, नवनीत राणा, रामपाल, चरण सिंह, बिट्टू व नवीन त्यागी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...