पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- गन्ना भारी ट्राली अचानक ई रिक्शा पर पलट गई। गनीमत रही कि उस दौरान ई रिक्शा पर कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। पीलीभीत-बीसलपुर मेन रोड पर गोपी कॉलोनी के पास एक दुकान के बाहर शनिवार शाम लगभग पांच बजे एक ई रिक्शा खड़ा हुआ था। हालांकि उस पर कोई सवार नहीं था। इसी दौरान बीसलपुर की ओर से चीनी मिल गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। ई-रिक्शा के पास पहुंचते ही गन्ना भारी ट्राली अचानक पलट गई। पास में खड़ा ई रिक्शा भी उसकी चपेट में आ गया। लोगों को लगा कि ई रिक्शा पर बैठे लोग गन्ने में दब गए हैं। लोग जब घटना स्थल पर पहुचे और वहां ई रिक्शा खाली देख, तो राहत महसूस की। किसी तरह गन्ना हटाकर ई रिक्शा बाहर निकला। मेन रोड पर हादसा होने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बंद गई थी। लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को किसी तरह हटवाकर जाम खुलवाया। सू...