बिजनौर, जनवरी 17 -- बिरला फार्म प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में गन्ना प्रजातियों की वैज्ञानिक पहचान संबंधी जानकारी दी गई। शुक्रवार को शाम आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान गन्ना प्रजातियों की शारिरिक संरचना पत्ती, गांठ, आंख, तनाव तथा बढ़वार के आधार पर पहचान के गुर सिखाए गए।वक्ताओ ने गन्ने की प्रचलित तथा नई प्रजातियों की पहचान संबंधी तकनीकी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जिला गन्नाधिकारी पीएन सिंह ने गन्ना विकास तथा आपूर्ति व्यवस्था के लिए गन्ना प्रजातियों की पहचान और सही आंकलन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपयुक्त प्रजातियों का विस्तार तथा उत्पादन में वृद्धि किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने में मददगार साबित होगी। सही प्रजातियों का चयन चीनी उद्योग एवं किसान दोनों के लाभकारी होगा। शिविर को डीसीओ पीएन सिंह, एसडीआई अमित पांडे, कृष...