गोरखपुर, सितम्बर 11 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के जैनपुर के टोला ठाकुर नगर की झोखरी देवी का आरोप है कि नौ सितंबर की शाम छह बजे गांव की इन्द्रावती देवी ने उसके खेत से गन्ना तोड़ लिया। जब वह इस बारे में पूछी तो इन्द्रावती देवी, रम्भा, पन्ने लाल व पूजन ने मिलकर उस पर हमला कर दिए। आरोपियों ने लाठी व ईंट से उसके सिर पर वार कर फोड़ दिया। उसे अंदरूनी चोट भी काफी आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...