लखीमपुरखीरी, जनवरी 4 -- ओयल। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर गलत साइड से गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना खींचते समय 10 वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। देर शाम लखीमपुर सीतापुर हाईवे चौकी से सौ मीटर की दूरी पर स्थिति पन्योरा गांव की तरफ से निकल कर गलत साइड से गन्ना लेकर हरगांव मिल जा रही ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। पन्यौरा मोड़ से कुछ ही आगे बढ़ने पर 10 वर्षीय आकाश पुत्र हीरालाल निवासी मोहल्ला एकता नगर गन्ना खींचने लगा। गन्ना खींचते समय सीतापुर से लखीमपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने आकाश को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने अपने निजी वाहन से बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मोतीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों नें ...