बस्ती, सितम्बर 15 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। गन्ना सहकारी समिति विक्रमजोत पर गन्ना किसानों के साथ गन्ना निकाय की बैठक इंजीनियर सिद्धांत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सदस्यों ने समिति के आय और व्यय का ब्यौरा रखा। बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया। बैठक में बताया वर्ष 2023-24 में सभी खर्च काटने के बाद समिति आठ करोड़ 97 लाख 85 हजार लाभ के साथ पूर्वांचल की सबसे ज्यादा लाभ वाली समितियों में से एक है। बैठक में कुल 155 प्रस्ताव पास किए गए। किसान सत्यप्रकाश ने समिति के सभी किसानों के खतौनी की जांच करने का प्रस्ताव रखा, जिसे समिति के सदस्यों ने पारित कर दिया। डायरेक्टर राम स्वारथ सिंह समिति के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों का सामूहिक बीमा करने की बात कही। बैठक में किसान दिनेश पांडेय ने क्रय केंद्रों पर गन्ना उतारने को लेकर लगने वा...