बस्ती, दिसम्बर 23 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पर स्थानीय किसानों ने पर्ची नहीं मिलने की शिकायत को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि जिन लोगों के खेत में गन्ना खड़ा है, उन किसानों को पर्ची जारी नहीं की जा रही है। समिति और चीनी मिल एक-दूसरे पर दोषारोपण कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, बीडीसी जनार्दन पाल, राजू निषाद सहित बड़ी संख्या में गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचकर गन्ना समिति के सचिव व चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिन किसानों के पास पेड़ी का गन्ना खेतों में खड़ा है, पड़ताल हुई है, लेकिन पर्ची नहीं आ रही है। इसके विपरीत बुआई वाले ...