बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- गन्ना की खेती में गोबर खाद का करें उपयोग, होगा अधिक उत्पादन नूरसराय ई किसान भवन में किसान गोष्ठी में अधिक पैदावार की तकनीक की दी गयी जानकारी फोटो : 13 नूरसराय 01 : नूरसराय के ई किसान भवन में शनिवार को किसान संगोष्ठी का शुभारंभ करते केवीके हरनौत के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रकाश नारायण व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ई किसान भवन में शनिवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ केवीके हरनौत के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रकाश नारायण, बीएचओ रोहित कुमार व हॉर्टिकल्चर कॉलेज के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अचिन कुमार ने किया। संगोष्ठी का विषय गन्ना की खेती था। कृषि वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रकाश नारायण ने किसानों को बताया कि गन्ना की खेती में गोबर खाद का अवश्य उपयोग करें। एक हेक्टेयर में 250 क्विंटल गोबर खाद का उपयोग करन...