बरेली, जनवरी 14 -- फरीदपुर, संवाददाता। द्वारिकेश चीनी मिल में बुधवार को गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में फरीदपुर,नवाबगंज एवं पीलीभीत के बीसलपुर गन्ना विकास समिति के पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक अरविंद कुमार ने किया। उन्होंने गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गन्ने में लगने वाले रोगों को रोकने के उपाय पर चर्चा की। इस मौके पर द्वारिकेश चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी,जेष्ट गन्ना विकास निरीक्षक आलोक मिश्रा,दिनेश शर्मा, जितेंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...