काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रदेश स्तरीय गन्ना कृषक गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें सह अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने किसानों से उत्तम प्रजाति की बुआई कर चीनी परता सुधारने और उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया। गन्ना आयुक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने विभागीय कर्मचारियों को किसान हित में कार्य करने और आगामी पेराई सत्र 2025-26 की सट्टा नीति पर जानकारी दी। डॉ. रवि मौर्य ने नई प्रजातियों, कीट-बीमारियों, रोग निदान और पेडी प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अपर गन्ना एवं चीनी आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल, डॉ. आनंद सिंह जीना, मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...