बिजनौर, सितम्बर 11 -- भाकियू लोकशक्ति कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक परिसर किरतपुर में मासिक पंचायत आयोजित की। किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत और ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन किसानों को राहत पहुंचने में नाकाम साबित हो रहा है। किसानों के बीच पहुंचे बीडीओ किरतपुर को भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने अपने बीच बैठाकर किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अविलंब दिलाया जाए। जिले में व्याप्त गुलदारों के आंतक से मुक्ति दिलायी जाए और गुलदार के हमले में जान गंवाने वाले के परिजनों को 50 लाख रूपये और घायलों को 20 ल...