पीलीभीत, मई 28 -- उप्र सहकारी चीनी मिल संघ के डायरेक्टर पद की शपथ लेकर लखनऊ से लौटे पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि गन्ना किसानों की समस्याओं का हल उनकी प्राथमिकता होगी। बोले, गन्ना किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत भुगतान का समय से न मिलना है। बरखेड़ा व सीमा पर शाहजहांपुर की मकसुदापुर चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने वाले किसान बहुत परेशान हैं। कोशिश होगी कि फेडरेशन की पहली बैठक में ही पीलीभीत शाहजहांपुर की चीनी मिलों के बकाया गन्ना भुगतान की समस्याओं को उठाया जाए। इसके साथ ही चीनी मिलों में गन्ना किसानों को मुहैया होने वाली हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। स्वागत करने वालों में अवनीश जायसवाल, एम रेहान, विक्रम जायसवाल, बबलू भोजवाल, अजय तिवारी, नवीउल्ला खा, रामकिशोर प्रजापति, रमेश जायसवाल आदि रहे।

हि...