मोतिहारी, सितम्बर 9 -- तुरकौलिया, निसं। जयसिंहपुर मे एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सह किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पहल पर गन्ना उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना अंतर्गत किया गया। क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र माधोपुर तथा सुगौली चीनी मिल के अधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से किसानों को वैज्ञानिक विधि व कम लागत में गन्ना का उपज कैसे बढे इसकी जानकारी दी। माधोपुर के वैज्ञानिक अनुवांशिक एवं पौधा संरक्षण विभाग डॉ सतीश चन्द्र नारायण ने किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी। गन्ना उधोग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की पहल पर गन्ना किसानों की हर समस्या की समाधान क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र माधोपुर, सुगौली चीनी मिल तथा कृषि विभाग एवं गन्ना उधोग विभाग साझा कार्यक्रम के तहत हर समस्या का स...