मुरादाबाद, जून 13 -- सप्ताह भर से आग उगल रहे आसमान ने शुक्रवार को राहत की बारिश की। मौसम का मिजाज सुहाना हो गया और मूसलाधार बारिश गन्ना, सब्जी, धान के बीज के लिए सोना सरीखा माना गया। जिले में करीब 83 हजार हेक्टेअर भूमि पर धान की खेती करने वालों को खेत की जुताई का मौका मिल गया। जबकि लगभग सवा लाख से अधिक की संख्या वाले गन्ना किसानों का मन हरा हो गया। यहां 700 हेक्टेअर भूमि पर गन्ना की खेती की गई है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरपी सिंह कहते हैं कि किसानों को ऐसी बारिश की प्रतीक्षा थी। सच में बारिश गन्ने की खेती के लिए सोना है। सब्जी और धान की बीज डालने वाले किसानों को खुश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...