भागलपुर, अगस्त 26 -- ग्राम पंचायत गनगनियां के उपमुखिया के खिलाफ 12 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। वार्ड सदस्य सुलोचना देवी सहित अन्य ने आरोप लगाया कि उपमुखिया पंचायत के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेते और वार्डों की समस्याओं को ग्राम सभा में नहीं उठाते। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा। आवेदन में कहा गया कि उपमुखिया ने सामाजिक न्यास समिति की बैठक भी आयोजित नहीं की, जबकि वे इसके पदेन अध्यक्ष हैं। वार्ड सदस्यों ने उनके कार्यों के प्रति असंतोष जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...