रुद्रपुर, मई 27 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। प्रांतीय पटवारी संघ ने हाल ही में उनकी मांगें नहीं मानने पर कार्य बहिष्कार की सरकार को चेतावनी दी थी। मंगलवार को मांगें नहीं माने जाने पर सरकार से खफा पटवारी संघ के बैनर तले लेखपाल कार्य बहिष्कार करके तहसील गदरपुर के परिसर में धरने पर बैठ गए। क्षेत्रीय पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार को विभिन्न मांगों से सरकार को अवगत करा दिया था। इसके बावजूद सरकार सुनने को तैयार नहीं है। सरकार तानाशाही रवैया छोड़ कर मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन में जारी रहेगा। वहीं कार्य बहिष्कार की वजह से अब आम लोगों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेखपालों की रिपोर्ट नहीं लगने से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो प...