रुद्रपुर, अगस्त 14 -- गदरपुर, संवाददाता। बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ। ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की ज्योति ग्रोवर और निर्दलीय जसविंदर कौर के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इसमें ज्योति ग्रोवर ने जसविंदर कौर को चार वोटों से हराया। गदरपुर विकासखंड में गुरुवार को 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गदरपुर ब्लॉक प्रमुख की सीट पर भाजपा की ज्योति ग्रोवर को 22 मत मिले और जसविंदर को 18 मत मिले। वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुख कमलजीत कौर को 22 और विनोद कुमार को 18, कनिष्ठ उप प्रमुख रीमा पाइक को 22 और सरिता चौधरी को 18 मत मिले। इस तरह ज्योति ग्रोवर ब्लॉक प्रमुख, कमलजीत कौर ज्येष्ठ उप प्रमुख और रीमा पाइक कनिष्ठ उप प्रमुख निर्वाचित हुईं। रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र गहलोत ने जीत ...