रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- गदरपुर। गुरुवार को गदरपुर में कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्रपाल सिंह पाटू के नेतृत्व में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर साक्ष्य मिटाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। यहां राजेश बावा, गुरिंदर सिंह, संजीव अरोड़ा, मो. शादाब, विजय गुंबर, अंकुर चावला, शिवम पपनेजा, लक्की सुधा, वंश शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...