रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- गदरपुर। भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई। मुख्य अतिथि सोनू रिया गुम्बर, कार्यक्रम अध्यक्ष रविंद्र बजाज, विशिष्ट अतिथि राजीव ग्रोवर, नरेश हुंड़िया सहित अन्य ने पंडित पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत ने तराई क्षेत्र के विकास और जमीदारी प्रथा उन्मूलन में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और प्रमुख नागरिकों व बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पंकज कांडपाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...