गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित गत्ता फैक्टरी में लगी आग तीसरे दिन भी धधकती रही। बुधवार को भी दो फायर टेंडर तैनात रहे। साइट चार स्थित बी ब्लॉक में एक ही भूखंड पर बनी दो फैक्टरियों में से एक में सोमवार तड़के सवा तीन बजे संदिग्ध परिस्थियों में आग लग गई थी। दमकल टीम पहुंचने से पहले ही आग दूसरी फैक्टरी में भी पहुंच गई थी। पहले ईशान पेपर्स प्रा.लि. में आग लगी थी, जिसे दमकल टीम ने कुछ ही देर में काबू पा लिया था। मगर यहां से विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स नाम की फैक्टरी में पहुंची आग तीसरे दिन भी धधकती रही। पहले दिन 18 फायर टेंडर और रोबोट यूनिट आग बुझाने में जुटी थीं। भूतल तक की आग काबू कर ली गई थी, लेकिन बेसमेंट में लगी आग अभी भी नहीं बुझ पाई है। मंगलवार को यहां पांच फायर टेंडर तैनात थे। बुधवार को भी दिन भ...