मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच दिन पहले हुए विवाद में दबंगों ने युवक को पीट दिया। बाद में पिता के पूछताछ की तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक पर हमला करने के लिए उसकी धेराबंदी शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद समेत 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की चक्कर की मिलक निवासी चन्द्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सदैव बीते 2 सितंबर को गणेश मूर्ति विसर्जन करने अन्य भक्तों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर रामगंगा विहार क्षेत्र स्थित सीएल गुप्ता घाट के पास गया था। आरोप लगाया कि वहां विसर्जन के दौरान मोहल्ले के ही देवेंद्र, लक्की, पवन और धमेंद्र का सदैव से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने सदैव के साथ मारपीट कर दी। चं...