हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के मार्गदर्शन में ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन के तत्वाधान में आर्यनगर स्थित लाल मंदिर में आयोजित गणपति महोत्सव में मंगलवार को गणपति जी का छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने बप्पा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। गणपति पंडाल को गुब्बारों व झालरों से सजाया गया। महासभा परामर्श मंडल वद्विान पंडित आदत्यि भारद्वाज, पंडित शिवाकांत शुक्ला एवं पंडित शैलेन्द्र अवस्थी ने सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे गणराज आए है, गौरा के जन्मे गणेश आदि गणपति के सुन्दर भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बप्पा के भजन के बीच भक्तजन भाव विभोर होकर नाचने लगे तथा बीच बीच में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते रहे। गणेश ज़ी की सुन्दर श्रद्धापूर्ण आरती के बाद फल, मष्ठिान, बस्किटि, टॉफी, कढ़ी-चावल आदि प्रसाद का वितरण...