शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- कांट, संवाददाता। नगर के प्राचीन शिव मंदिर पर गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्थापना के साथ हुई। गुरुवार को दूसरे दिन कई देव स्वरूपों की झांकियां सजाई गईं। देर शाम तक गणपति भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय रहा। श्रोतागण झांकियों के दर्शन कर भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम का समापन गणपति बप्पा की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसी तरह मोहल्ला गढ़ी पूर्वी में भी गणेश महोत्सव उल्लास से मनाया जा रहा है। आयोजन में राजीव शर्मा, शिवम भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, रूबल, सौरभ भारद्वाज, अभय, रजत, दीपक, महेश, दीपिका श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...