लातेहार, अगस्त 27 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में आर्यन संघ के द्वारा बाजार शिव मंदिर के परिसर में गणेश महोत्सव भव्य तरीके से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। यहां भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। जिसका शुभारंभ बुधवार को 12 बजे मुख्य अतिथि महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे के द्वारा फीता काट कर किया जाएगा। वही विशिष्ट अतिथि के रुप में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष बैठा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में आर्यन संघ के सदस्यों ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गणेश पूजा मनाया जा रहा है। इस वर्ष बाजार शिव मंदिर पास भव्य आकर्षक पंडाल और लाइट का इंतजाम किया गया है । इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 दिन तक रखने का निर्णय किया गया है । साथ ही एक दिन भव्य भंडारा पूजा स...